SSC CGL CPO CHSL best books in hindi
best book SSC CGL CPO |
बहुत सारे aspirants का सवाल होता है -
मैं किस पुस्तक का चयन करूँ और वो पुस्तक कैसा है ?
मैं आप सबों को बताना चाहता हूँ कि सारे पुस्तक अच्छे होते हैं । सभी एक experinced teacher या लेखक के द्वारा लिखे गए होते है जो अपने area में एक्सपर्ट होते है ।
कोई भी exam में सफलता हासिल सभी subjects किसी भी एक या दो अच्छे बुक्स को फॉलो करके किया जा सकता है ।
अगर आप toppers का interview को देखे तो 90% सफल aspirants आपको अहि बोलेंगे की वो एक या दो बुक्स का रेपीटेड rivision करके ही सफल हुए हैं।
SSC परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए, आपको पाठ्यक्रम और इन परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न के बारे में उचित जानकारी का हो कोई ना अति आवश्यक है। SSC में मुख्य चार विषय हैं:
1. सामान्य जागरूकता (GK and GS)
2. रीजनिंग एबिलिटी ( REASONING ABILITY)
3. क्वांटिटेटिव एपटीट्युड (QUANTITIVE APTITUDE)
4. इंग्लिश लैंग्वेज व कॉम्प्रिहेंशन (ENGLISH LANGUAGE AND COMPREHENSION)
क्या SSC की तैयारी बिना कोचिंग की हो सकती है?
हाँ , अगर आप regular basis पे तथा अच्छे से पढ़ाई करते है तो आप सफल हो जाएंगे ।
मैं आपको कुछ books के बारे में बता रहा हु जिसे follow करके आप सफल हो सकते है ।
1. Gk and GS -
बहुत से aspirants इस portion में ध्यान नही देते है क्योंकि यह सिर prelims में ही आते है। लेकिन अगर आपको अच्छा रैंक लाना चाहते हैं या selection चाहिए तो इसमें आपको ध्यान देना पड़ेगा।
इसके 25 question आते है जो 50 marks के होते है जो selection में बहुत बड़ा योगदान देते है ।
(i). Lucent सामान्य ज्ञान-
यह पुस्तक कोई भी competive exam के लिए bible माना जाता है ।
इसको अगर आप यथावत तथा बार बार पढ़े तो आप परीक्षा में शानदार mark पा सकते है ।
2. रीजनिंग एबिलिटी -
SSC के exams के लिए रीजनिंग एबिलिटी या सामान्य इंटेलिजेंस या तर्क खंड एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है । SSC के अधिकतर EXAMS जैसे कि CGL , CHSL etc में न्यूनतम 50 marks के question आते है । अगर इसमे अच्छा स्कोर किया जाए तो आपका समेकित स्कोर भी अच्छा हो जाता है। इसके तैयारी के लिए मैं आपको कुछ बुक्स के बारे में बता रहा हूँ जिसमे से किसी एक बुक्स से भी अच्छी तैयारी हो सकती है अगर अच्छे से पढ़ा जाए तथा repeated rivision किया जाए ।
(i) R S Aggarwal द्वारा A Modern approach to verbal and non-verbal reasoning -
यह पुस्तक SSC SEGMENT द्वारा सबसे ज्यादा मांग की गई पुस्तकों में से एक है । यह SSC के लिए रामबाण है । इसमे अभ्यास के लिए भी बहुत सारे प्रश्न दिए गए है जो SSC के लिए SUFFICIENT है ।
(i i) perfect verbal and non verbal reasoning by ajay chauhan -
यह पुस्तक भी SSC ASPIRANTS के द्वारा USE किया जाने वाला पुस्तकों में से एक है। यह भी Ssc को target करके लिखा गया है जो Sufficient है।
3. Quantitive aptitude -
अगर आप SSC CGL की तैयारी कर रहे है तो यह portion बहुत ही जरूरी है क्योंकि यह pre तथा mains दोनो में आता है । इसकी पर में न्यूनतम marks 50 तथा mains में 200 मार्क्स के exam होते हैं। इसकी तैयारी के लिये नीचे दिये गए पुस्तकों में से कीसी एक से तैैयारी शुरू कर सकते हैं ।
(i) RS AGARWAL के द्वारा नवीनतम अंकगणित -
अगर आप scratch से SSC की तैयारी शुरू करना चाह रहे है और आपका मैथ कमजोर है तो आप इस बुक से तैयारी शुरू कर सकते हैं । इससे आपका बेसिक क्लियर हो जाएगा फिर आप कोई दूसरा बुक को PREFER कर सकते हैं ।
(i i) kiran प्रकाशन का previous year book -
अगर आपका मैथ थोड़ा बहुत ठीक है तो आप डायरेक्ट इस बुक से अपना तैयारी शुरू कर सकते है । नही तो पहले RS AGARWAL सॉल्व कर ले । यह बुक से आपको इसका आईडिया लग जायेगा कि SSC कैसा QUESTION पूछता है । कम से कम इसे 2 बार तो सॉल्व करना ही चाहिए ।
(i i i)ADVANCE MATHS BY RAKESH YADAV -
इस बुक को सॉल्व करने के लिए आपका बेसिक ठीक ठाक होना चाहिए । यह मुख्यतः tier 2 के लिए है । इसलिए इसको आप तभी सॉल्व करे जब आप scratch से तैयारी start नही किये है । यह बुक आपका कॉन्फिडेंस बढ़ाने में सहायक होगा ।
4. इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन -
यह portion बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है ककी इससे prelims तथा mains यानी कि tier 1 और tier 2 दोनो में प्रश्न आते है। इसके तीन भाग होते है
A. Grammar
B. Reading comprehension
C. Vocab
इसके लिए आप नीचे लिखे पुस्तको का उपयोग कर सकते है
(i ) ENGLISH FOR GENERAL COMPITION BY KD PUBLICATION -
नीतु सिंह के द्वारा लिखी गयी यह पुस्तक काफी लोकप्रिय है । अगर आप grammar के रूल को अच्छी तरह से समझना चाहते है तो इस बुक को जरूर पढ़ें ।
(i i) SP BAKSHI द्वारा OBJECTIVE ENGLISH-
यह पुस्तक खासकर vocab के लिए फेमस है । इसमे बहुत सारे OWS ,SYNONYMS ,ANTONYMS दिए गए है जो टियर 1 के साथ साथ टियर 2 के लिए भी जरूरी है । इसे आप एक सहायक किताब के रूप में रख सकते है ।
(i i i) NORMAN LEWIS द्वारा WORD POWER MADE EASY -
SSC के इंग्लिश में अच्छा स्कोर के लिए vocab का अच्छा होना बहुत जरूरी हैै । अगर आप वोकैब को अच्छा करना चाहते हैं तो आपको इस बुक को पढ़ना चाहिए । इसके उपयोग से आपका व्यवहारिक ज्ञान भी बढ़ेगा।
किसी भी competetive exams के तैयारी के लिए अछि सामग्री होना बहुत जरूरी है ।
अंत मे मैं कहना चाहूंगा --
ज्यादा बुक्स को choose करने से बेहतर होता है कुछ सिलेक्टेड बुक्स को choose कर उसे बार बार revise करना।
शुभकामनाएं!!!
Gk ke best teacher for ssc cgl
ReplyDeletesuper
ReplyDeleteThank you for sharing this.
ReplyDeleteSSC Coaching in Chandigarh from Gurukul Career Group is one among the simplest and SSC Coaching Center in Chandigarh for all exams conducted by SSC like SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS and Other exams. Study material, Tests, Mocks Tests, Books, Notes everything is provided within the better of quality. It keeps the aspirants updated with the newest of provisions to stay them before their competitors. CALL US TODAY- +91 76964-44376
SSC CHSL Coaching in Chandigarh
Great share, I like very much this blog, all content regarding SSC exam .
ReplyDeletehttps://www.pinnacleinstitute.in/
ReplyDeleteGoogle kuch deta ki nhi
ReplyDeleteportabrace
ReplyDeleteeveinc
dentagama
kenyanz
jobs.asoprs
forum.beepstreet
official.shop
ReplyDeleteforum.alchitry
chordie
port.sas.ac
sportsa
forum.eastmans
mirsistengefort.steinfort
ReplyDeletedialog.botkyrka
participa.terrassa
oerlive
instaclone
midi
ortodoxia
ReplyDeleteflow.tonite
dressmaking
flwbmuseum
codefor
mitwirken.stadt-zuerich
Hi Nice Blog! CTET Coaching in Chandigarh from Gurukul career Group is the Best CTET Coaching in Chandigarh that provides you best result oriented classes and fulfill your dream.
ReplyDelete